जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर गांव में एक छोटी बच्ची का सर्पदंश से मौत हो गयी। बुधवार की सुबह नाऊपुर (कोटे पर) सूर्यबली राजभर की पांच वर्षीय नातिन दिव्यांशी पुत्री सुचि राजभर घर में खुरपी रखने गयी। तभी आलमारी में पहले से बैठे सांप ने काट लिया। बालिका घर से बाहर आकर बिच्छू काट लेने की बात कही। उसके हथेली पर चार पांच जगह डंक के निशान देख परिजन आनन फानन में लेकर धरसौना निजी अस्पताल गये। जहां चिकित्सक उपलब्ध न होने पर कबीरचौरा अस्पताल वाराणसी ले गये।
बच्ची की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने बीएचयू रेफर कर दिया। एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही बच्ची की मौत हो गयी। ननिहाल वालो ने इस घटना की सूचना रेहटी जलालपुर घर वालों को दी। जिसके बाद घर वाले फिर बेटी के जीने उम्मीद लिए फिर वाराणसी गये जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।