जौनपुर जनपद के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नवीन मंडी मोहल्ला निवासी कक्षा छह के एक छात्र की ट्रेन से नदी में गिरने से हुई मौत के बाद स्कूल व मोहल्ले में शोक का माहौल ब्याप्त रहा। मृत छात्र के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की भीड़ जमा थी। उधर परिजनों की माने तो उनके बेटे के साथ स्कूल से एक और छात्र निकला था। कौन था इस बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है। उधर पुलिस पिता की तहरीर को लेकर जांच करने में जुटी है। बहन का रो रो बुरा हाल था कि वह सोमवार को अपने भाई को स्कूल तक पहुंचा देती तो वह रास्ते से स्टेशन पर न जाता।
मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज के थाना सराय ममरेज पतईयां निवासी राघवेन्द्र प्रताप सिंह जंघई रोड स्थित नवीन मंडी के पास बतौर किरायेदार के रूप मे रहते है। यहीं पर उनका परिवार भी रहता है। उनका 15 वर्षीय बेटा आदित्य सिंह गुरूकुल पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 का छात्र था। पिता के अनुसार वह सोमवार को वह अपनी बहन के साथ साईिकल से स्कूल आया। लेकिन वह स्कूल के अंदर न जाकर अपने दोस्त के साथ निकल गया। सूचना मिली कि पृथ्वीगंज प्रतापगढ़ के पास बेटा नदी में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी।