फोन पर बात करते समय नवविवाहिता को सांप के काटने से मौत
जौनपुर जनपद सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर कोलाहलगंज में शनिवार की रात पति से मोबाइल फोन पर बातें करती चल रही नवविवाहिता की मायके में सर्पदंश से मौत हो गई। पति दिल्ली से रवाना हो चुका है। स्वजन ने सोमवार को आने के बाद अंत्येष्टि करने का निर्णय लिया है।
बताते चले कि गांव के राम आसरे की 23 वर्षीय पुत्री गुड़िया का विवाह 15 मई को आजमगढ़ बरदह थाना के लसड़ा गांव के दीपक गौतम के साथ हुआ था। दीपक गौतम रोजी-रोटी कमाने की गरज से दिल्ली रहता है। गुड़िया कुछ दिनों पूर्व मायके आई थी। पड़ोस में किसी की मौत हो जाने पर गुड़िया अपनी मां इमिरता देवी के साथ शोक संवेदना जताने गई थी।
इसी दौरान उसके मोबाइल फोन पर पति ने काल कर दिया। वह मां को बताकर बातें करती हुई घर जाने लगी। रास्ते में पैर के नीचे दब जाने पर सांप ने पैर में डस लिया। उसने तुरंत पति को और घर स्वजन को जानकारी दी। स्वजन उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़फूंक के फेर में पड़ गए। इससे उसकी हालत काफी बिगड़ जाने पर जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। डाक्टरों के मृत घोषित करने के बाद स्वजन शव लेकर घर चले आए।