ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
जौनपुर जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव के समीप रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। बताते चले उमरछा चक चितरसारी गांव का 22 वर्षीय आशीष निषाद घर से नौपेड़वा जा रहा था। लखनीपुर गांव के पास रेलवे लाइन पार कर रहा था। उसी समय ट्रेन आ जाने से आशीष की कटकर मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की।