बदलापुर : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे भाजपा विधायक रमेशचंद्र मिश्रा के नेतृत्व में रविवार को घनश्यामपुर बाजार से मेढा बाजार तक बाइक रैली निकाली गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घनश्यामपुर बाजार मे स्थित युनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से बाइक रैली आरम्भ होकर घनश्यामपुर बाजार भ्रमण करते हुए रामनगर, कृष्णापुर, गौरा, गजेन्द्रपुर, दुधौडा, डडारी होते हुए मेढा बाजार मे समाप्त हुआ। वही बाइक रैली जब गौरा गांव के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से बसपा सांसद के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा व बाइक रैली एक दूसरे के आमने सामने होने पर तिरंगा यात्रा में शामिल बसपा सांसद श्याम सिंह यादव व भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने एक दूसरे से गले मिले। दोनो नेताओ ने एक दूसरे का कुशलक्षेम जाना। बाइक रैली मे शामिल सभी लोगों ने देश भक्ति से ओतप्रोत नारे लगाया। बाइक रैली में मुख्य रुप से बदलापुर विधायक रमेशचंद्र मिश्रा, पुष्पमित्र दूबे, प्रधान शिवकुमार, अंतिम यादव, विनोद यादव, अंकित तिवारी, संदीप पाठक, मनोज तिवारी, स्वतंत्र मिश्र, रूद्र पाठक आदि शामिल हुए।
