जौनपुर : लखनऊ ट्रामा सेंटर से बुधवार की सुबह फरार ईरानी गैंग के सदस्य के दो सगे भाइयों इरफान अली व इंजमाम अली की तलाश में गुरुवार को दूसरे दिन भी पुलिस ने संभावित स्थानों पर छापेमारी की।
लखनऊ, रायबरेली व जिले की पुलिस टीमों ने बड़ागांव, सराय मोहिउद्दीनपुर व संभावित अन्य ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान बदमाशों के पिता व गिरोह के सरगना पठान अली के छह करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताते चले कि गत आठ जुलाई की रात रायबरेली के डलमऊ थाना की पुलिस व एसओजी ने लूट व टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम देने वाले ईरानी गैंग के बड़ागांव का सरगना कथित पत्रकार पठान अली उसके पुत्रों इंजमाम अली, इरफान अली के अलावा राहुल सक्सेना को गिरफ्तार किया था।
मुठभेड़ में इरफान अली व इंजमाम अली पैर में गोली लगने से घायल हो गए थे। दोनों को मंगलवार को लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। वहीं से पुलिस कर्मियों को चकमा देकर दोनों फरार हो गए थे।