जौनपुर जनपद के मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने तमंचे के बल पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तमंचा, चोरी की बाइक व घटना में प्रयुक्त तमंचा, चोरी की बाइक व लूटे गए रुपये बरामद हुए हैं।
इस संबंध मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में पत्रकार वार्ता में बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक, एसआइ राजेश कुमार सिंह हमराहियों के साथ बुधवार की शाम गश्त पर निकले थे। सुराग के आधार पर मछलीशहर पुराना अस्पताल के पास से बाइक सवार तीन लुटेरों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपितों में विशाल सेठ निवासी मुरादगंज, रवि यादव निवासी पालपुर थाना लाइन बाजार और सूर्यदेव सरोज निवासी रारी खुर्द थाना बदलापुर हैं।
छानबीन में पैशन प्रो बाइक चोरी की निकली। विशाल सेठ के पास से 315 बोर का तमंचा व कारतूस व लूट की दो वारदातों में से बचे 3640 रुपये बरामद हुए। आरोपितों ने पूछताछ के दौरान गत 28 जून की रात मछलीशहर में आनापुर बार्डर पर छाछो गांव के पास और गिरफ्तारी से कुछ ही देर पूर्व सीएचसी मछलीशहर के पास से तमंचे के बल पर नकदी लूटना स्वीकार किया। विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का चालान कर दिया गया।