जौनपुर : डीआरएम उत्तर रेलवे एसके सपरा ने गुरुवार को जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उनके साथ एडीआरएम बीएस यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वे स्टेशन पर तकरीबन आधे घंटे रहे। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या पांच के विस्तारीकरण को लेकर भी मंथन हुआ। प्लेटफार्म छोटा होने की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से भी बातचीत की व स्टेशन अधीक्षक को साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया।
इसके बाद डीआरएम शाहगंज रेलवे स्टेशन पहुंच गए।उन्होंने दोहरीकरण की प्रगति के बारे में जानकारी ली। साथ ही स्टेशन की साफ-सफाई व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। डीआरएम ने कहा कि दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होते ही ट्रेनों की गति बढ़ने के साथ ही संख्या में भी इजाफा होगा। ऐसे में यात्री सुविधा को देखते हुए पुरानी बिल्डिंग को गिराकर आधुनिक सुविधाओं से युक्त नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। साथ ही उन्होंने प्लेटफार्म के स्वरूप में भी बदलाव किया जाएगा। कहा कि शाहगंज प्रमुख स्टेशनों में है। ऐसे में इस स्टेशन का जल्द ही कायाकल्प होगा।