थाना परिसर के मंदिर में हुई प्रेमी युगल की शादी
जौनपुर जनपद के खेतासराय थाना परिसर में स्थित मंदिर में सोमवार को परिजनों की रजामंदी के बाद एक प्रेमी युगल ने शादी कर ली। शादी के बाद प्रेमी युगल पति-पत्नी के रूप में खुशी खुशी घर पहुंच गए।
युनुसपुर निवासी एक युवक का आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के लारपुर निवासी युवती से कुछ वर्षों से प्रेम चल रहा था। रिश्ते में मौसेरे भाई-बहन होने के चलते दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना लगा था। इस बीच दोनों के बीच प्रेम हो गया। मौसेरे भाई बहन के संबंधों को दरकिनार कर दोनों ने एक दूसरे से शादी का निर्णय ले लिया।
सोमवार को मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने सामयिक हालात का उदाहरण देते हुए दोनों के परिजनों को समझाया। इस पर दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार हो गए। फिर थाना परिसर में स्थित मंदिर में परिजनों की रजामंदी पर दोनों की शादी करा दी गई। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह ने बताया दोनों बालिग थे। आपस में दोनों के रिश्ते के कारण शादी नहीं हो पा रही थी। समझाने पर दोनों के परिजनों ने आपसी रजामंदी से थाना परिसर के मंदिर में शादी करा दी।