जौनपुर जनपद के धर्मापुर/सुईथाकलां। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार को हुए सड़क हादसों में परिषदीय स्कूल के सहायक अध्यापक सहित दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जफराबाद के उसरहिया के पास दो बाइकों की टक्कर में पूर्व राज्य मंत्री डॉ. केपी यादव के भाई की मौत हुई, जबकि सुईथाकलां क्षेत्र के अढ़नपुर के पास पुलिया से टकराकर एक युवक की मौत हो गई। जफराबाद थाना क्षेत्र के उतरागांवा निवासी पूर्व राज्य मंत्री डॉ. केपी यादव के भाई चंद्रप्रकाश यादव (52) मुफ्तीगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय शहाबुद्दीनपुर नैपुरा में सहायक अध्यापक थे। वहां उनकी तैनाती प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर थी। शाम करीब पांच बजे अपनी बाइक लेकर स्कूल से वापस घर जा रहे थे उसी समय जौनपुर-केराकत मार्ग पर किरतापुर उसरहिया गांव के पास सामने से आ रही बाइक से टकरा गए। इस हादसे में चंद्रप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसी तरह सरपतहां थाना क्षेत्र के अढ़नपुर गांव के पास बाइक सवार तीन युवक पुलिया से टकराकर घायल हो गए। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार अमवां कला निवासी शैलेश विश्वकर्मा (21), शैलेश उर्फ कल्लू मौर्या(23) व सुजीत (22) एक बाइक से सरायमोहिउद्दीनपुर की तरफ से पट्टीनरेंद्रपुर की तरफ जा रहे थे। अढ़नपुर गांव में चौबाहां जाने वाले रास्ते के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर बाइक पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में तीनों घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने अस्पताल भेजवाया जहां कल्लू मौर्या को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बरसठी क्षेत्र में गनेशपुर गांव के पल्टूपुर मोड़ के पास बाइक और बोलेरो की टक्कर में तीन बाइक सवार घायल हो गए। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के सुदनीपुर निवासी राजेश, रामगोपाल, सूरज उर्फ गोलू अपने घर से बाइक से जंघई जा रहे थे। जैसे ही तीनों पल्टूपुर मोड़ के पास पहुंचे बरसठी की तरफ से आ रही बोलेरो से आमने टक्कर हो गई। जिसमें तीनों घायल हो गए।
बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया
उतरगावां निवासी चंद्रप्रकाश यादव की मौत से परिजनों में मातम छा गया। गांव निवासी शिक्षक रहे स्व. सीताराम यादव के चार पुत्रों में सबसे बड़े डॉ. केपी यादव की दो साल पहले मौत हुई थी। दूसरे नंबर जय प्रकाश यादव हैं। तीसरे भाई चंद्रप्रकाश की मौत सड़क हादसे में हो गई। चौथे सूर्य प्रकाश पशुधन प्रसार अधिकारी हैं। चंद्रप्रकाश के दो पुत्र हिमांशु और दिव्यांशु हैं। हिमांशु की उम्र 23 जबकि दिव्यांशु की उम्र अभी महज 14 साल है। एक पुत्री की शादी हो चुकी है। पत्नी कुसुम देवी आशा हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया।