जौनपुर जनपद के खेतासराय क्षेत्र के खुदौली गांव में सोमवार की सुबह एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बताते हैं कि गांव के हरेंद्र (50) घर में कुछ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी ले गए। जहां उपचार के दौरान हरेंद्र की मौत हो गई। परिजन शव को घर वापस लेकर चले गए। इस बाबत थानाध्यक्ष यजुवेंद कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई है।