जौनपुर जनपद के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात एक सभासद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए। घटना के समय सभासद चाय पीने दुकान दुकान पर गया था। मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। जब तक लोग कुछ समझ पाते आरोपी फरार हो गए।
घटना कोतवाली क्षेत्र के सरोखरनपुर गांव के पास की है। यहां कस्बा निवासी वार्ड संख्या -14 के सभासद योगेश यादव(32) अपने साथियों के साथ पास में ही एक चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे। इसी समय बदमाशों ने उन पर फायरिंग झोंक दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते आरोपी फरार हो गए। योगेश लहूलुहान होकर वहीं गिर गए। मौके पर मौजूद साथी उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाल बोले- संदिग्ध जगहों पर दबिश दी जा रही है। कोतवाल योगेंद्र कुमार ने बताया कि वार्ड संख्या -14 के सभासद की गोली मारकर हत्या की गई है। हत्या क्यों और किसने की, इसकी जांच की जा रही है।