जौनपुर : पुलिस ने चार शातिर लुटेरो को किया गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद
जौनपुर जनपद के सिकरारा पुलिस द्वारा ग्राम पहसना से समय 02.00 बजे अभियुक्तगण 1. राकेश सरोज 2. राजा सरोज, 3. राहुल गौतम 4. शुभम को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण राजा सरोज उर्फ रोहित कुमार व राकेश सरोज के पास से दो चाकू तथा अभियुक्तगण के पास से कुल 08 लूट की मोबाईल तथा 2640 रुपये नगद बरामद हुआ, गिरफ्तारी व बरामदगी के पश्चात विधिक कार्यवाही सम्पादित की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण–
1. राकेश सरोज पुत्र भोला सरोज निवासी ग्राम अरुआँवा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।
2. राजा सरोज पुत्र लालचन्द्र सरोज निवासी ग्राम अरुआँवा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।
3. राहुल गौतम पुत्र समरजीत गौतम निवासी ग्राम पहसना थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।
4. शुभम पुत्र राजपति सरोज निवासी ग्राम बडेरी थाना बरसठी जनपद जौनपुर ।