जौनपुर जनपद के बदलापुर कस्बा क्षेत्र के जौनपुर रोड स्थित श्रीरामजानकी मंदिर के सामने बन रहा राजकीय परिवहन निगम डिपो अभी अस्तित्व में नहीं आ सका है। जबकि दस माह पूर्व क्षेत्रीय विधायक ने 6 जनवरी 2022 को डिपो का लोकार्पण कर दिया था। 554.60 लाख की लागत से बन रहे रोडवेज डिपो का निर्माण कार्य यूपी सिडको करा रहा है। क्षेत्रीय लोगों की समस्या को देखते हुए विधायक श्री मिश्र ने प्रयास करके परिवहन निगम डिपो के लिए सरकार से धन स्वीकृत कराया था। जिसका 13 नवम्बर 2020 को विधायक ने विधि विधान से भूमि पूजन किया था। उधर फोरलेन बाईपास बनकर तैयार हो चुका है। बस अड्डा का निर्माण कार्य पूरा न होने की स्थिति में जनरथ सहित अन्य बसें रात होते ही बदलापुर, सिंगरामऊ बाजार को छोड़ते हुए बाईपास से ही फर्राटा भरते हुए निकल जाती हैं। क्षेत्रीय लोगों ने डिपो का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूरा कराये जाने की मांग किया है। इस बाबत पूछे जाने पर अधिशासी अभियंता योगेन्द्रनाथ कुशवाहा ने बताया कि सरकार से दो करोड़ 27 लाख रुपये आज तक अवमुक्त नहीं हो सका है। धन अवमुक्त न होने से निर्माणकार्य में बाधा आ रही है। यह भी कहा कि निर्माण कार्य महज दो वर्ष में पूरा हो जाना था।