जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर कस्बे से रामपुर मुफ्तीगंज जाने वाली सड़क पांच वर्षों बाद भी गड्ढा मुक्त नहीं हो पायी। पूरी आठ किलोमीटर की सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी थी। कई बार ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद लोकनिर्माण विभाग ने पिछले महीने सड़क की मरम्मत करायी। लेकिन अभी भी इस मार्ग पर कुरेथू बाजार और दखान के पास आधा आधा किलोमीटर सड़क वैसे ही छोड़ दिया गया है। सड़क पर गड्ढों की वजह से आवागमन में जहां दुश्वारी हो रही है। वहीं आये दिन साइकिल व बाइक सवार गड्ढों में गिर कर चोटिल भी हो रहे हैं। लोकनिर्माण विभाग लापरवाह बना हुआ है। यह संपर्क मार्ग जौनपुर आजमगढ़ और जौनपुर केराकत मार्ग को जोड़ता है। साथ ही इसी रास्ते से होकर अधिकतर लोग वाराणसी भी जाते आते हैं। दर्जनों ग्रामों के लोगों का आवागमन होता है। कई स्कूल कालेज भी इसी मार्ग पर हैं। जिससे छात्र व छात्राओं को भी आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।