जौनपुर जनपद के खेतासराय जोगियाना मुहल्ले में शनिवार शाम पोखरी में डूबने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोला बाजार निवासी 22 वर्षीय कुणाल गुप्त दोपहर में खाना खाने के बाद घर से बाहर गया था। परिजनों ने बताया कि उसे मिर्गी का दौरा पड़ता था। काफी देर बीतने के बाद वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। वह बबलू चौधरी के ट्यूबवेल के पास पोखरी में गिरा पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बाहर निकाला। पोखरी में गिरने से उसकी मौत हो गई थी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।