जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरकी बाजार में अमिहीत मोड़ पर सुबह के दश बजे के आसपास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें दोंनों बाईक के टायर फट गए। इससे चालक भी गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं शिर में चोट लगने से खुशदिल 14वर्ष की हालत नाजुक बनी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक डेहरी गांव निवासी हिमांशु और गोविंद गुरुवार की सुबह खुशदील को लिवा आने के लिए देवगांव जा रहे थे। वापस लेकर आते समय सरकी बाजार में अमिहीत मोड़ के समीप सूरतपुर गांव निवासी आशीष की बाइक से टक्कर हो गयी। इसमें खुशदील 14 वर्ष, गोविंद और हिमांशु घायल हो गए। दूसरी बाइक पर सवार आशीष को भी चोट आयी है।