जौनपुर जलालपुर क्षेत्र के चकिया हसनपुर गांव में गुरुवार को आयुष्मान कार्ड बनवाने के दौरान दो पक्षों में युवती पर तंज कसने को लेकर विवाद हो गया। उसी को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय डाक्टर के पास ले जाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक जानकारी के अनुसार शासन के निर्देश पर मौजूदा समय में गांव गांव आयुष्मान कार्ड बनाने का काम हो रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को टीम चकिया हसनपुर गांव में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पहुंची थी। मौके पर मौजूद लोगों में से कुछ लोग युवती को देख छीटाकशी करने लगे। इस बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। उसके बाद दोनों तरफ से कुछ लोग जमा हो गए। उन लोगों में मारपीट शुरू हो गयी। मारपीट में एक पक्ष से हरेंद्र कुमार व धुरेन्द्र कुमार पुत्रगण जनार्दन प्रसाद व मुकेश कुमार घायल हो गए। दूसरे पक्ष से शशि पुत्र हंसराज ,धर्मेंद्र पुत्र रामधनी ,आनंद पुत्र सुभाष घायल हो गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर ले गयी।