जौनपुर जनपद के सिकरारा थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा रात्रि गस्त चेकिंग संदिग्ध व्यक्तियो व वाहनो के खानापट्टी मोड़ पर थे कि एक मोटर साइकिल से दो व्यक्ति जौनपुर के तरफ से आते हुए दिखाई दिये। रोक कर चेकिंग करने का प्रयास किया गया तो उसमें से पीछे बैठा हुआ व्यक्ति कुूद कर भागने लगा एवं चालक मय गाड़ी सहित हड़बड़ाकर गिर गया। जिसे दौडाकर मय वाहन के पकड़ लिया गया।
Video link https://youtu.be/P0pTQQmcTLI
पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम विकास प्रजापति पुत्र रामराज प्रजापति निवासी मुरादगंज थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर बताया। कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताया कि मैं वाहन चोर हूँ और ये चोरी की मोटरसाइकिल है। जिसे हम लोग सही जगह पर रखने जा रहे थे कि आप लोग पकड़ लिया। पकडे गये व्यक्ति से और पूछताछ किया गया तो जनपद के विभिन्न थानो से चोरी किये गये तीन और मोटरसाइकिल अपने घर से बरामद कराया। पकड़े गये व्यक्ति को उसके जुर्म व अधिकार से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर विधिक कार्यावाही की जा रही है ।