जौनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के मुफ्ती मुहल्ले में रात करीब नौ बजे सांड के हमले से एक किशोर की मौत हो गई। सुबह उसे सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मुहल्ले के लोगों ने छुट्टा पशुओं की बढ़ती संख्या पर नाराजगी जताई है।
बता दे कि नगर कोतवाली क्षेत्र के मुफ्ती मोहल्ला अलीघाट निवासी मासू का पुत्र मोहम्मद अयूब (15) शाम को सब्जी मंडी गया था। वहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद साइकिल से घर लौट रहा था। पुराने वाले स्लाटर हाऊस के पास एक सांड सड़क पर खड़ा था।
सांड से बचने के लिए अयूब सड़क के किनारे से निकलने का प्रयास करने लगा लेकिन सांड़ ने हमला कर दिया। उसने साइकिल को उठाकर दूर फेंक दिया। अयूब गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसकी गर्दन में के पास का हिस्सा कट गया था और लगातार खून बह रहा था। परिवार के लोग एक निजी अस्पताल में ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई।
अयूब अपने इकलौता पुत्र था। उसकी एक बड़ी बहन है। सोमवार की सुबह उसे मिट्टी दी गई। घटना से मोहल्ले में शोक है। वार्ड संख्या 35 मुफ्ती मोहाल के सभासद फैसल अंसारी का कहना है कि इलाके के लोग छुट्टा पशुओं से त्रस्त हैं। हादसे से लोगों में गुस्सा है।