जौनपुर: दुकान से 10 ग्राम सोना लेकर भाग गया बदमाश
जैनपुर जनपद के शाहगंज श्री रामपुर रोड स्थित सराफ की दुकान पर पीडब्लूडी इंजीनियर बनकर आए दो लोग व्यवसायी को धक्का देकर दस ग्राम सोना लेकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस तलाश कर रही है।
श्री रामपुर मोहल्ला निवासी राधेश्याम सेठ के मकान में राधेश्याम पन्नालाल सर्राफा के नाम से आभूषण की दुकान है। सोमवार शाम पौने सात बजे राधेश्याम दुकान पर बैठे थे। इसी बीच दो व्यक्ति दुकान में पहुंचे और सोने के आभूषण देखने लगे। उन्होंने खुद को पीडब्ल्यूडी इंजीनियर बताया। दुकानदार को अपनी बातों में उलझाकर काउंटर में रखे 10 ग्राम सोने के कान का झाला व अंगूठी लेकर भागने लगे। दुकानदार ने रोकना चाहा तो धक्का देकर बाइक पर सवार होकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है