चोरी के सोलर पैनल, तमंचा व चाकू के साथ दो गिरफ्तार
जौनपुर जनपद के बक्शा पुलिस ने पंचायत भवन से चोरी हुए करीब एक लाख के सोलर पैनल के साथ दो अभियुक्तों को शनिवार को तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने बताया कि मखदूमपुर गांव में बने पंचायत भवन से बीते दिनों सोलर पैनल चोरी हो गया था। प्रधान सुनीता देवी पत्नी अमर गौतम की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। चौकी इंचार्ज धनियांमऊ विवेकानंद सिंह ने शनिवार को दोपहर हैदरपुर नाले के पास अभिषेक विश्वकर्मा व गुड्डू विश्वकर्मा निवासी पूरा मोहब्बत को धर दबोचा।