बस की ट्रक से टक्कर के बाद गड्ढे में उतरी, 14 लोग घायल
जौनपुर जनपद के जफराबाद थाना क्षेत्र के हौज पाहि गांव के पास बड़ा हादसा होने से बच गया। बता दे कि दिल्ली से वाराणसी आ रही दर्शनार्थियों से भरी वॉल्वो बस हौज पाहि के पास ट्रक से टकराने के बाद गड्ढे में उतर गई। इस हादसे में 14 दर्शनार्थी घायल हो गए। संयोग अच्छा रहा कि बस पलटी नहीं।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के द्वारिका सेक्टर- 19 से शुक्रवार रात नौ बजे 44 लोग वॉल्वो बस से वाराणसी दर्शन-पूजन के लिए रवाना हुए। शनिवार शाम करीब पांच बजे जफराबाद थाना क्षेत्र के हौज पाहि के पास ओवरटेक करने के चक्कर में बस की ट्रक से टक्कर हो गई। घटना में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई। जहां कीचड़ होने के कारण बस ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यदि कीचड़ न होता तो बस पलट सकती थी या सामने पेड़ से भी टकरा सकती थी। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस को सूचना देकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
घटना की सूचना होने पर मौके पर एएसपी सिटी डा. संजय कुमार पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से बस का शीशा तोड़ा गया। इसके बाद गांव से सीढ़ी मंगाकर उसे बस में डाला गया। जिससे सभी यात्रियों को एक-एक कर सावधानी से बाहर निकाला गया। 14 यात्रियों को चोटें लगीं थीं। सभी को जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों में अधिकतर महिला हैं। एएसपी सिटी ने बताया कि यात्रियों के मुताबिक बस चालक को नींद आने के कारण हादसा हुआ। 14 घायलों को जिला अस्पताल भेज गया है। जबकि अन्य यात्रियों को समीप के होटल पहुंचा दिया गया है। सभी दिल्ली से वाराणसी दर्शन करने के लिए जा रहे थे।