जौनपुर जनपद के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुर घाटमपुर गांव स्थित नहर की पुलिया के पास शनिवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक शिक्षक की मौत हो गई। बताते चले कि महराजगंज थाना क्षेत्र के सेनपुर कला गांव निवासी 45 वर्षीय संजय कुमार उर्फ जयचंद यादव साइकिल से मछलीशहर थाना क्षेत्र के पंडित जवाहरलाल नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटाहित खास में पढ़ाने जा रहे थे। वह जैसे ही उक्त पुलिया के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये। आसपास के लोगों ने उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह सीएचसी पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। करुण क्रंदन व चीख-पुकार से सबकी आंखें नम हो गई।