जौनपुर जनपद के मछलीशहर थाना क्षेत्र के कोढ़ा गांव में चोरों ने गृहस्वामी व पत्नी की आंखों में स्प्रे डालकर चोरी कर ली। संयोग से परिवार के अन्य सदस्यों की नींद खुल जाने पर चोर अधिकतर सामान छोड़कर भाग गए।
मंगलवार की रात घर के पीछे दालान में सो रहे गृहस्वामी लल्लू यादव व पत्नी रानू यादव की आंखों में चोरों ने स्प्रे डाल दिया और तकिया के नीचे से घर की चाबी निकाल ली। मोबाइल फोन को हाथ नहीं लगाया। चाबी लेकर चोर पिछले रास्ते से घर में दाखिल हुए और कमरों की लाइट बुझाकर कमरे में रखे बाक्स और लल्लू यादव की पैंट जिसमें उनका पर्स, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि था, निकाल लिए।
इसी दौरान आहट लगने पर घर की महिलाएं जागकर शोर मचाने लगीं। घर के बाहर सोए लल्लू यादव के भाई नंदलाल यादव लाठी व टार्च लेकर ललकारते हुए दौड़े। खुद को घिरता देख चोर छत से कूदकर भाग गए और बाक्स छत की सीढ़ी पर ही छोड़ दिया। चोर पैंट व कुछ अन्य छोटे-मोटे जेवर ही ले जा सके। भुक्तभोगी को सुबह पैंट खेत में मिल गया। जेब में रखे 7530 रुपये भी थे। भुक्तभोगी के अनुसार चोर चांदी की पायल व कुछ छोटे-मोटे आभूषण ही ले जा सके। पुलिस ने आकर मौका मुआयना किया।