जौनपुर जनपद के सरपतहां थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले जनपद सुल्तानपुर की एक दलित महिला से छह लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता के तहरीर पर तीन नामजद तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर जिले के कादीपुर थाना क्षेत्र की निवासी 32 वर्षीय दलित महिला 10 जुलाई को रात आठ बजे अपने दोस्त के साथ शाहगंज स्थित बहन के घर जा रही थी। अर्सिया मोड के आगे एक ढाबे के पास छह लोग दोस्त की बाइक रोक कर और उसे भगा दिए। फिर मुझे लखनऊ – बलिया राज्य मार्ग के किनारे एक झाडी में ले गए जहां पर बारी बारी से दुष्कर्म किया।
दुष्कर्म के दौरान आपस में बातचीत करते हुऐ एक दुसरे का नाम लेते हुऐ अर्पित नामक युवक ने अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया। बात चीत के दौरान हमने सौरभ और ऋषभ का नाम भी सुना। तीन युवकों का नाम पता मुझे नहीं मालूम है। उसी समय मेरा मोबाईल और कान की बाली गिर गई और चिल्लाने लगी। जब मैंने उन लोगो से पूछने लगी तो जातिसूचक शब्दों को प्रयोग करते हुऐ जान से मारने की धमकी भी दी।
किसी तरह से जान बचाकर घर आई। अगले दिन मंगलवार को सरपतहां थाने आकर लिखित तहरीर दी। सूचना पाते ही तत्काल क्षेत्राधिकारी शाहंगज अंकित कुमार ने थाने आकर पीड़िता से पूछताछ कर घटना स्थल का मुवायना करते हुऐ एसओ संजय कुमार सिह को मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश दिया।
पीडिता के तहरीर पर अर्पित कुमार ,ऋषंफ व सौरभ तथा तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वही आरोपित युवकों के परिजन ने आरोप लगया है कि उक्त महिला स्वयं युवकों से अपने मर्जी से मिलने आई थी। काम न बनने पर ब्लैकमेल के तहत फर्जी फंसा कर मुकदमा पंजीकृत कराया है।मेरे बच्चे निर्दोष है इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।