जौनपुर जनपद के थानागद्दी केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी बाज़ार में दबंगों ने दो युवकों को मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। थानागद्दी गांव निवासी बेचन विश्वकर्मा थानागद्दी पुलिस चौकी पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि सोमवार की सुबह मेरे दो भतीजे विनीत 15 वर्ष और अदित्य 18 वर्ष खेत से आलू की खुदाई कर घर आ रहे थे। तभी रास्ते में आधा दर्जन की संख्या आए दबंगों ने शराब की शीशी से मारकर सिर फोड़ दिया। युवकों के हाथ व पेट में भी चोट आयी है। दोनों युवक किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाए । निजी अस्पताल में दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। चौकी प्रभारी रोहित मिश्र ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।