जौनपुर जनपद के केराकत नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये ठगने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है। खटहरा निवासी वीरेंद्र यादव ने छह माह पूर्व भारतीय खाद्य निगम में एमटी पद पर नौकरी के नाम पर पांच लाख रुपये लेने और रोशन ने तीन लाख ठगने का आरोप लगाया ता। नौकरी न मिलने पर जब दोनों ने अपने अपने रुपये की मांग की गिरोह के सदस्य धमकी देने लगे। दोनों वहां गिरोह के मुखिया के पास पैसा मांगने पहुंचे तो उनकी पिटाई की गई। मुकदमा दर्ज करके पुलिस प्रदीप यादव नामक आरोपी की तलीश कर रही थी। रविवार को पुलिस ने उसे गंभीरपुर-गोंसाईबाजार हाईवे के पास से गिरफ्तार कर लिया। कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक केराकत दिग्विजय सिंह ने बताया कि यह नौकरी के नाम पर ठगी करने का गिरोह है, ठगी मामले का दो अभियोग केराकत कोतवाली में पंजीकृत था उसी मामले में गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया।