जौनपुर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर मरीजों की जांच की पर्याप्त सुविधा नहीं है। एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड मशीन तो बंद हैं ही, सीबीसी जैसी रक्तजांच की अदना सुविधा तक नहीं है। कोविड काल में अस्पतालों को नेताओं ने गोद लिया लेकिन सुविधाएं नहीं बढ़ीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जांच की सुविधा नहीं है। निजी अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे केंद्रों पर सुबह ही मरीजों ही भीड़ लग जाती है। सीएचसी बदलापुर में एक्स-रे व अल्ट्रसाउंड मशीनें नहीं है। सीबीसी जांच की मशीन एक पखवाड़े से बंद है। जांच के लिए मरीजों को निजी जांच केंद्रों का सहारा लेना पड़ रहा है। सीएमओ डा.लक्ष्मी सिंह ने निरीक्षण के दौरान सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया था लेकिन एक माह बाद भी हालात जस के तस हैं। नगर पंचायत की चेयरमैन अमरदेई ने अस्पताल को गोद लिया है। उनका कहना है कि सीएचसी में शौचालय की मरम्मत कराई गई है। लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। सीएचसी जलालपुर व खुटहन एक्स-रे मशीन है, लेकिन अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव यादव ने बताया कि केंद्रों पर जांच की सुविधा बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है। जो कमियां मिलती हैं, उनको दूर किया जाता है।