दो आटोरिक्शा में आमने सामने टक्कर, छह घायल
जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसंड गांव के पास गुरुवार की रात आमने सामने दो आटो रिक्शा टकरा गये। जिससे दोनों आटो में सवार छह लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी चोरसंड भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने एक को गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार एक आटो सवारी लेकर जौनपुर जा रहा था। दूसरा सवारी लेकर जौनपुर से आ रहा था। दोनों चोरसंड़ गांव के पास आमने सामने टकरा गये। टक्कर लगने के बाद दोनों आटो पलट गया। जिससे उसमे सवार साजन निवासी छतरपुर आजमगढ़, सुशीला निवासी आजमगढ़, दूधनाथ निवासी पिपरी सोनभद्र, माला निवासी सरायमोहन आजमगढ़, संजय निवासी बिथार, पूजा निवासी नयनसंड घायल हो गये। जिसमें साजन की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया है। शेष का उपचार सीएचसी चोरसंड में चल रहा है।