जंघई। 11/12/2022 4:29:37 PM जिले के मछलीशहर तहसील क्षेत्र स्थित बामी गांव में 18 वर्षीय एक बीमार युवक की मौत हो गई। परिजनों की माने तो युवक डेंगू से पीड़ित था। वही बगल के अलापुर गांव के 19 वर्षीय आर्यन तिवारी पुत्र अवधेश तिवारी व परिवार के ही 22 वर्षीय शुभम तिवारी डेंगू की चपेट में आकर उपचार करा रहे हैं। जिससे बामी व अलापुर गांव में लोगों में भय व्याप्त हो गया है। मच्छरों के बढ़े प्रकोप से ग्रामीणो में दहशत व्याप्त है। परिजनों के अनुसार बामी गांव निवासी शैलेश पाल एक सप्ताह पूर्व मुम्बई से स्वस्थ हालात में घर आया था। घर आने के तीसरे दिन बुखार होने पर परिजन उसे प्रयागराज के एक निजी चिकित्सालय ले गए। जहां उसकी हालत बिगड़ती देख शुक्रवार की देर शाम चिकित्सकों ने उसे पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। परिवार के लोग उसे लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। शनिवार की सुबह परिजन शव लेकर घर आ गए। शैलेश के घर कोहराम मचा हुआ था।