जौनपुर जनपद के मछलीशहर स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर आठ लोगों के खिलाफ मारपीट व बलवा का मुकदमा दर्ज कर लिया। मालूम हो कि पंवारा थाना क्षेत्र के मुड़ाव गांव निवासी चन्द्रबली यादव पुत्र उमाशंकर यादव ने एसीजेएम थर्ड के यहां प्रार्थना-पत्र दिया कि 26 सितम्बर की सुबह करीब नौ बजे पट्टीदार बासदेव यादव , लोलारक नाथ ,सन्तलाल यादव , दीपक यादव , खुशबू , सुषमा , उपमा यादव , क्षमा यादव ने आबादी की जमीन पर मेरे मड़हे में भैंस बांधने लगे। मना करने पर एक राय होकर मुझे तथा मेरे परिवार वालों को घर में घुसकर गाली देते हुए लात-घूंसों व लाठी-डण्डों से मारेपीटे , घर का सारा सामान तोड़ डाले व घर की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ किये, मना करने पर मंगल-सूत्र छीन लिये व जान से मारने की धमकी दिये । मैंने संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना-पत्र दिया लेकिन मेरी सुनवाई नहीं हुई । पुलिस न्यायालय के आदेश पर उपरोक्तगण के खिलाफ धारा 147 , 323 , 452 , 504 , 427 , 392 , 506 आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गयी है ।