बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के बदलापुर-शाहगंज मार्ग स्थित दाउदपुर गांव के पास शुक्रवार अपरान्ह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। कस्बा निवासी 35 वर्षीय जावेद अख्तर बाइक से क्षेत्र के कुचौहां गांव दावत खाने जा रहा था। जैसे ही दाउदपुर गांव के पास पहुंचा था। वैसे ही पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।