जौनपुर जनपद के अरंद गांव से एक व्यक्ति की मौत के बाद अंतिम संस्कार में वाराणसी गये डंडसौली निवासी युवक का एक सप्ताह बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। जिससे परिजनों में युवक के गायब होने को लेकर तरह तरह की आशंकाएं जन्म लेने लगी है। युवक को लेकर परिजन परेशान हैं। क्षेत्र के डंडसौली गांव निवासी जंगबहादुर राजभर उर्फ बुद्धू 27 सितम्बर को वाराणसी के मणिकर्णिका घाट एक अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने गया था। रात्रि हो जाने पर वह वाराणसी में लोगों से कहीं बिछुड़ गया। उसे घर न पहुंचने पर परिजन परेशान हो गये। काफी खोजबीन करने पर जब जंगबहादुर का कहीं पता नहीं चला तो उसके भाई अरविंद राजभर ने वाराणसी कमिश्नरेट के चौक थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी गुमशुदा युवक का कहीं पता नहीं चल पाया है।पांच घंटे गुल रही खेतासराय की विद्युत आपूर्ति
खेतासराय। क्षेत्र में मंगलवार को तेज बारिश के दौरान पूर्वांचल से खेतासराय आने वाली 33 हजार की लाइन ब्रेकडाउन हो गई। जिससे खेतासराय की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। मरम्मत होने पर पांच घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हुई। जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे तेज बारिश के दौरान सरायख्वाजा थाना के सामने 33 हजार लाइन का इंसुलेटर फट गया। जिससे खेतासराय विद्युत उपकेंद्र पर आने वाली बिजली आपूर्ति बंद हो गई। लाइनमैन समेत कर्मचारियों ने फाल्ट खोजना शुरू किया तो सरायख्वाजा थाना के सामने इंसुलेटर फटा मिला। लाइनमैन दयाराम ने इसकी सूचना जेई पुनीत सिंह को दी। नया इंसुलेटर लेकर जेई मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों के मरम्मत के बाद सायं पांच बजे विद्युत आपूर्ति चालू हुई।