जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर गांव में बच्चों के विवाद में मंगलवार को एक पक्ष के कुछ लोगों ने महिला को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल भेजवाया। मिली जानकारी के मुताबिक जौवाद अली व इरफान के घर के बच्चों में मंगलवार की दोपहर में विवाद हो गया। बच्चों का विवाद समाप्त होने के बाद इरफान अपने घर के अन्य सदस्यों के साथ जौवाद अली के घर के पास लाठी डंडे लेकर पहुंच गया। दोनों पक्ष में कहासुनी हुई। विपक्षियों ने इरफान की पत्नी रुखसाना (28) को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। डायल 112 पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोरसंड भेजवायी। थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि महिला की ओर से तहरीर दी गई है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।