रामलीला मंचन के दौरान भगवान शिव का किरदार निभा रहे कलाकार की मौत
जौनपुर के मछलीशहर में आदर्श रामलीला समिति में भगवान शिव शंकर का किरदार निभा रहे राम प्रसाद उर्फ छब्बन पाण्डेय की रामलीला मंचन के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना के बाद रामलीला मैदान में सन्नाटा पसर गया। मौत के बाद रामलीला को स्थगित कर दिया गया। कलाकार की मौत के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है। राम प्रसाद पिछले पांच वर्षों से भगवान शिव की भूमिका निभा रहे थे।
Viral video link – https://youtu.be/3no_MFwQUNQ
मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के बेलासिन गांव में सोमवार की रात रामलीला का मंचन हो रहा था। आरती के समय शंकर भगवान का किरदार निभा रहे राम प्रसाद पाण्डेय को मंच पर ही हार्ट अटैक आ जाने से वे गिर पड़े। यह दृश्य देख वहां अफरा तफरी मच गई। यह खबर जैसे ही गांव और आसपास के लोगों को लगी लोग तो वे अपने घरों से दौड़कर रामलीला मैदान में पहुंच गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।