जौनपुर : बच्चा चोर समझकर युवक को पीटा
जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर क्षेत्र के कुरेथु बाजार में रविवार को कुछ लोगों ने बच्चा समझकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। जब भीड़ काफी इकट्ठा हो गई तो कुछ लोगों ने बीच बचाव किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया। अन्य लोगो की तलाश जारी है। रामपुर थाने के हथेरा गांव के रहने वाले अनुज सिंह (45) अपने रिश्तेदार के यहां पिलखिनी गांव में गए थे। तभी घूमते घूमते कुरेथु बाजार चले गए। जहां कुछ लोगों ने बच्चा चोर कह कर पिटाई शुरू कर दी। इस बारे में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी हुई है। उचित कार्यवाही की जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक जफराबाद बच्चा चोरी को लेकर लोगों में बढ़ रहे भय को देखते हुए पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि अफवाह से बचें। यदि कोई बिना वजह से अफवाह करते मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने कई बाजारों में जाकर लोगों से अपील किया कि कोई भी वच्चा चोरी होने की अफवाह न फैलाए। अफवाह फैला में भय का माहौल बनाया जा रहा है। पुलिस उनके निगरानी में है। उन्होंने कहा किसी भी व्यक्ति को बिना पुष्टि के मारने पीटने पर दण्डात्मक कारवाही की जाएगी। इस तरह की बात दिखाई पड़ती है या सूचना मिलती है तो तत्काल एसओ के सरकारी नंबर या 112 डायल कर पुलिस को जानकारी दें। व्हाट्सएप, फेसबुक तथा सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने कजगाव, जफराबाद, कल्याणपुर आदि बाजारों में सम्पर्क कर लोगों को जागरूक किया।