जौनपुर जनपद में झोलाछाप और नीम हकीम डॉक्टर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं। कार्रवाई के नाम पर जिला प्रशासन भले ही अस्पतालों को नोटिस देकर सील कर रहा है लेकिन आए दिन चिकित्सकीय लापरवाही से मौत के मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार की शाम बक्सा थाना क्षेत्र के नौपेडवा बाजार में रिटायर्ड एएनएम के आवास पर डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि प्रसव जबरदस्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्सा थाना क्षेत्र के नौपेडवा बाजार में 22 वर्षीय महिला संगीता देवी की मौत हो गई है। महिला को प्रथम प्रसव के लिए रिटायर्ड एएनएम के आवास पर डिलीवरी के लिए ले जाया गया था। नौपेडवा गल्ला मंडी में रिटायर्ड एएनएम शांति घर पर डिलीवरी कराती हैं। मृतक संगीता की सास की तरफ से दी गई तहरीर में आरोप है कि संगीता का प्रसव जबरन कराया गया था। गीता देवी का आरोप है कि प्रसव से पहले दस हजार रुपया भी लिया गया। प्रसव के दौरान महिला को पुत्र की प्राप्ति हुई। लेकिन कुछ घण्टे बाद ही महिला की हालत बिगडने लगी। हालत बिगड़ने पर परिजनों के साथ रिटायर्ड एएनएम भी जौनपुर के प्राइवेट अस्पताल में महिला को लेकर पहुंची। लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। नाराज परिजन शव को थाने लेकर चले आए। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।