जौनपुर जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के गोंदालपुर गांव से सोमवार बीती रात चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़कर लगभग चार लाख के जेवर सहित नकदी, सामान उठा ले गये। वहीं घटना के दिन थानाध्यक्ष संतोष शुक्ला के मड़ियाहूं ट्रांसफर के बाद नए थानाध्यक्ष शैलेन्द्र पाण्डेय ने चार्ज संभाला है। चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देकर सलामी दी है। सूचना पर पहुची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। एक हप्ते के अंदर गांव से चार चोरी की घटाएं होने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
बता दे कि गोंदालपुर गांव निवासी वीरेंद्र यादव के परिजन घर के बरामदे में सोए थे। चोर घर में लगा ताला तोड़कर घर में घुस गये। पेटी का ताला तोड़कर तीन अंगूठी, दो सोने की सिकडी, दो झाला, झुमका, दो पायल सहित लगभग तीन लाख का जेवर, 3000 हजार नकदी, कपड़ा उठा ले गये। वहीं सुरेंद्र बिंद के घर से कपड़ा व बर्तन, गंगा प्रसाद मिश्र के घर के पीछे से चोर छत के सहारे आगन में उतरकर घर में गये और पेटी में रखा मंगलसूत्र,जेवर नकदी, कपड़ा सहित सामान पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार सुबह घर में बिखरे समान देखकर परिजनों के होश उड़ गये। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पीड़ित की लिखित तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।