लाकअप से भागे चोरी के आरोपित को पुलिस ने घर से पकडा
जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस के पैरों तले गुरुवार की सुबह तब जमीन खिसक गई जब चालान की लिखापढ़ी पूरी होने के बाद चोरी का आरोपित शौच के बहाने फरार हो गया। कई घंटे तक हलकान होने के बाद पुलिस कर्मियों ने तब राहत की सांस ली, जब वह अपने घर पर मिल गया। हालांकि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक फरार होने से इंकार कर रहे हैं। बता दे कि परऊपुर निवासी राज बहादुर उर्फ मैकू पटेल और गांव के ही एक व्यक्ति के बीच तीन दिन पूर्व मारपीट हुई थी। पुलिस दोनों को पकड़कर कोतवाली लाई थी। एक पक्ष को छोड़ दिया था। राज बहादुर पटेल उर्फ मैकू को उसी दिन से हिरासत में रखे हुए थी। चोरी के आरोप में चालान करने के लिए जरूरी लिखापढ़ी गुरुवार को पूरी की। चालान किए जाने से कुछ ही देर पूर्व उसने शौच जाने की बात कही।
पुलिस के लाकअप से बाहर निकालते ही वह चकमा देकर फरार हो गया। पता चलने ही पूरे महकमे में खलबली मच गई। पूरे थाने की फोर्स उसकी तलाश में चप्पे-चप्पे की खाक छानने लगी। घंटों तक पुलिस कर्मी भाग-दौड़ करते रहे। आखिरकार वह दोपहर अपने घर पर ही मिल गया। तब पुलिस कर्मियों ने चैन की सांस ली। प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे ने उसके भागने से इंकार किया है।