भाभी की चेन छीन रहे बदमाशों ने देवर पर चलाई गोली
जौनपुर जनपद की मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के बेलवार मार्ग पर फत्तूपुर कला गांव के पास शुक्रवार की शाम महिला के गले से चेन छीनने के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने प्रतिरोध करने पर देवर पर गोली चला दी। गोली के सिर से सटकर निकल जाने से वह मामूली रूप से घायल हुआ। बदमाश चेन छीनकर भाग गए। युवक को पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस छानबीन कर रही है।
बताते चले कि फत्तूपुर कला भवानीपुर गांव निवासी भूपेंद्र पाल अपनी भाभी मनीषा देवी को उनके मायके सर्पोसवीर थाना सराय ममरेज प्रयागराज से बाइक पर बैठाकर घर लेकर आ रहे थे। रास्ते से ही पीछा कर रहे बाइक सवार बदमाशों ने गांव के निकट सुनसान स्थान पर ओवरटेक कर रोक लिया और मनीषा देवी के गले से सोने की चेन छीनन लगे। प्रतिरोध करने पर हौसला बुलंद बदमाशों ने भूपेंद्र को लक्ष्य कर गोली चला दी।
गोली सिर की चमड़ी छीलती हुई निकल गई। मामूली रूप से जख्मी भूपेंद्र सड़क पर गिर पड़े। बदमाश चेन छीनकर फरार हो गए। मनीषा के शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने घायल युवक को पीएचसी पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। थाना प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने कहा कि चेन छिनैती हुई है, किंतु गोली मारने की घटना संदिग्ध है। तहकीकात की जा रही है।