चायनीज मांझे से कटा युवती का पैर, हालत नाजुक
जौनपुर जनपद के शास्त्री सेतु (नया पुल) पर गुरुवार की शाम प्रतिबंधित चायनीज मांझा की चपेट में आने से युवती का पैर कट गया। हालत गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी भेज दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक नगर के सिपाह मोहल्ला निवासी अब्दुल हमीद उर्फ राजू की 21 वर्षीय पुत्री खुशबू जेसीज चौराहा पर संचालित कोचिंग सेंटर में पढ़ाती हैं। शाम करीब साढ़े छह बजे वह कोचिंग से पैदल घर लौट रही थीं। पुल पर कटकर आई पतंग की डोर किसी बाइक में फंसकर खिंचने के बाद खुशबू के दाहिने पैर में एड़ी के पास फंस कर खिंच गया। पैर का आधा से अधिक हिस्सा कट गया और वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ी। आनन-फानन लोग पास के विजय लक्ष्मी हास्पिटल ले गए।
डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी भेज दिया। प्रशासनिक उदासीनता के चलते प्रतिबंधित होने के बावजूद चायनीज चायनीज मांझा नगर में कई दुकानों पर धड़ल्ले से बिक रहा है। गत छह साल में चायनीज मांझा की चपेट में आने से दो बालकों की मौत और कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी चेत नहीं रहे हैं।