जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र के कन्हौली गांव के दूधनाथ यादव पुत्र बिहारी यादव पूर्व प्रधान व होमगार्ड थाना गौरबादशाह पुर से ड्यूटी कर 6 बजकर 30 मिनट पर घर की तरफ जा रहे थे ज्यो ही भोगीपट्टी गली में पहुचे थे कि विरोधियो ने घेर कर मारना शुरू किया इसी बीच शोर सुनकर उन्हें बचाने हेतु शुभम यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव पहुच गया लेकिन उसे भी बुरी तरह मारे जिससे उसके सिर में काफी चोटे आई मौक़े पर तुरन्त चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज सुनील यादव ने अपने सिपाहियों के साथ सभी को खदेड़ दिया सूचना मिलते केराकत से क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा व कोतवाली प्रभारी संजय वर्मा मौके पर मय फोर्स पहुँच कर मौके को सम्हाले। घटना स्थल पर शुभम यादव बेहोश पड़ा था तत्काल शुभम यादव को सीएचसी मुफ्तीगंज भेजा गया जहां पर हालत गंभीर होने के कराण जिला अस्पताल जौनपुर के लिए रिफर्ड किया गया वहाँ हालत सही नही होने के कारण ट्रामा सेंटर बनारस के लिए रिफर्ड कर दिया गया शुभम यादव के सिर और आंख में काफी चोट थी अभी ट्रामा सेंटर पर इलाज चल रहा है। समाचार लिखे जाने तकचार आदमियों के खिलाफ धारा 323, 324, 504, 506 एवम 308 मे नामजद एफआईआर दर्ज कराया गया है ।पुलिस रात से ही दबिश दे रही है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नही हो सकी है।