बदलापुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव में किसी वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई तो दो बाइक टकराने से राजगीर की जान चली गई।
ग्राम कूही खुर्द निवासी रवि(18) पुत्र सुरेश बाइक से बदलापुर जा रहा था। दाऊदपुर गांव के पास पहुंचा था कि किसी वाहन की चपेट में आने से वह घायल हो गया। उसे सीएससी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिता सुरेश मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। रवि दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई राहुल खेती करता है। मां प्रभावती की हालत खराब थी।