खुटहन थाना क्षेत्र के महमदपुर गुलरा गांव के गोमती नदी तट पर उगे घास फूस के बीच रविवार को एक चौदह फुट लंबे अजगर को देख ग्रामीण सहम गये। मौके पर लाठी डंडा लेकर पहुंचे ग्रामीणों को देख अजगर नदी में कूद गया।
उक्त गांव के कुछ बच्चे नदी के किनारे बकरी चरा रहे थे। तभी उन्हें घास फूस व सरपत के झुरमुट से सरसराहट की आवाज के साथ हलचल दिखाई दी। जब पास जाकर देखे तो एक विशाल अजगर दिखा। उनके शोर मचाने पर तमाम ग्रामीण लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए। शोरगुल सुन अजगर नदी की धारा में कूद गया।