खुटहन थाना शाहपुर सानी गांव में शनिवार की आधी रात अबूझ हालत में लगी आग से आधा दर्जन रिहायशी छप्पर व उसमें रखा सवारों के गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।
गांव निवासी सुजीत नाविक उर्फ फुन्नन के रिहायशी छप्पर में रात १२ बजे अचानक आग की लपटे उठने लगी। देखते ही देखते आग विकराल रूप धर उनके तीनों छप्पर को आगोश में ले लिया। ग्रामीणों के जुटने तक आग बढ़ती हुई बगल बीरेंद्र नाविक के दो छप्पर व अजय नाविक के छप्पर तक पहुंच गई। ट्यूबवेल चलाकर बाल्टियों से पानी फेंक आग पर काबू पाया जा सका। तब तक उसमें रखा खाद्यान्न व गृहस्थी का सामान राख हो गया। अगलगी में एक लाख से अधिक की क्षति का अनुमान है।