जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर स्थित मेडिकल स्टोर के दो मालिकों में शनिवार की शाम मरीज द्वारा खरीदी गई दवा को वापस करने को लेकर मारपीट हो गई। वहीं केंद्र के चिकित्सकों द्वारा दवा की पर्ची बाहर से लिखकर मंगवाने की कलई भी खुल गई। सीएचसी पर तैनात एक चिकित्सक द्वारा मरीज को दवा की पर्ची लिखकर बाहर से किसी एक दुकान से लाने के लिए भेजा था मरीज दवा उस दुकान से न लेकर दूसरी दुकान से लेकर चिकित्सक के पास पहुंचा चिकित्सक तत्काल मरीज के साथ दुकान पर पहुंचकर दवा वापस कराने का दबाव बनाने लगे। इसी बीच चिकित्सक का मनपसंद दवा का दुकानदार भी पहुंच गया कहासुनी होते-होते मारपीट हो गई। जिसमें पप्पू यादव घायल हो गए। इसी बीच उनके समर्थकों ने राज बहादुर मौर्या को भी मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में केंद्र के चिकित्सक ने कहा कि दुकानदार द्वारा लगाया जा रहा आरोप बेबुनियाद है यह लोग स्वयं आपस में मारपीट किए हैं इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है।