जौनपुर जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जंगीपुरकला गांव के पास रविवार की सुबह एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सुबह उसका शव रेलवे पटरी पर मिला। उसकी शिनाख्त विकास बिंद के रूप में हुई। अतरही गांव के निवासी रामधनी बिंद के पुत्र विकास (18) का शव वाराणसी-फैजाबाद रेल प्रखंड पर जंगीपुरकला गांव के समीप रेलवे पटरी के किनारे मिला। पुलिस का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह रविवार की सुबह ही घर से अचानक लापता हो गया था। काफी-खोजबीन के बाद सूचना मिली कि किसी युवक का रेल पटरी पर शव कटा पड़ा है। पूर्वांचल चौकी इंचार्ज संतोष कुमार यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।