स्कार्पियो की चपेट में आकर पिता-पुत्र की मौत, मां-बेटी घायल
जौनपुर जनपद सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी गांव डमरुआ तिराहा के पास जौनपुर-रायबरेली मार्ग पर बृहस्पतिवार को ओवरटेक करने के चक्कर में स्कार्पियो की चपेट में आए बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि उसी बाइक पर बैठी मां-बेटी घायल हो गईं। दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर जमुहर गांव निवासी गोरखनाथ यादव (35) पुत्र विश्राम यादव बृहस्पतिवार को अपनी बहन आशा देवी (42) व भांजी काजल (4) को उसके घर सिकरारा थाना क्षेत्र के आजोशी गांव जा रहे थे। जाते समय गोरखनाथ का पुत्र रितेश यादव (14) भी बैठ गया। एक बाइक पर सवार होकर जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर कुरनी गांव के समीप डमरुआ तिराहे पर पहुंचे थे।
उसी समय आगे जा रहे ट्रैक्टर ने अचानक ब्रेक लगाया तो गोरखनाथ भी बाइक की गति कम करके किनारे जाने का प्रयास करने लगे, तभी पीछे से आ रही स्कार्पियो की चपेट में आ गए। इस घटना में गोरखनाथ यादव व उनके पुत्र रितेश गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाइक पर बैठी आशा व उनकी पुत्री काजल को भी चोट आई। आस-पास के लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से सभी को मछलीशहर सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया।