जौनपुर जनपद के क्षेत्र के बेलवार ग्राम सभा में बीस लाख रुपए दो वर्ष पूर्व ही निकाले गए लेकिन आज तक पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूरा नहीं हो सका। न तो प्लास्टर हुआ है न ही खिड़की दरवाजे लगाए गए हैं। इससे पंचायत भवन छुट्टा पशुओं का अड्डा बना है। सामुदायिक शौचालय में न तो शीट लगी है न ही पानी की व्यवस्था। ग्राम प्रधानों की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सचिवों और प्रधानों को कई बार हिदायत दी थी कि पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करा लें लेकिन अभी तक जिम्मेदार लोग मौन है। वर्ष 2020 में ग्राम पंचायत निधि में पंचायत भवन निर्माण के लिए करीब 23 लाख रुपए आए। कागज पर बीस लाख रुपए खर्च हो चुके हैं लेकिन अभी आधा कार्य ही कराया गया है। सामुदायिक शौचालय का लगभग पांच लाख से अधिक रुपया निकल चुका है। लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया। दरअसल यह निर्माण पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के बीच ही उलझ कर रह गया है। वर्तमान प्रधान चंद्रभान ने बताया कि करीब बीस लाख रुपए पूर्व प्रधान ने निकाल लिए हैं जबकि कार्य उसके मुताबिक नही हो पाया। अब किस निधि से इसे पूरा कराया जाए। इस संबंध में संबंधित अधिकारी भी जवाब देने से कतरा रहे हैं। खंड विकास अधिकारी सचिन भारती से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चार्ज शीट बनाई जा रही है। जो भी प्रधान या सचिव जिम्मेदार होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।